प्रशासनिक लाहपरवाही से खेतों में लग रहे हैं ब्लेड और करंट वाले तार
बदायूं। जनपद के थाना इस्लामनगर क्षेत्र में एक खेत में लगाए गए बिजली के तारों में दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर घास काटने गई अधेड़ महिला की तड़प – तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के वक्त खेत के आसपास कोई ग्रामीण मौजूद नही था जिससे उसे बचाया नही जा सका। बाद में पहुंचे ग्रामीणों ने महिला का शव देख कर उसके परिजनों को सूचना दी तब मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजने के बाद खेत मालिक की तलाश शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद में एक किसान ने अपने खेत में लगी फसल की रखवाली को चारों ओर तार लगा कर उसे बिजली के खम्बें से जोड़ दिया जिससे उसमें तेज करंट प्रवाह होने लगा। बताते हैं कि गांव निवासी अधेड़ महिला किश्वरी पत्नी मौला बक्श बुधवार की सुबह अपने घर से घाट काटने खेतों की ओर गई। संभावना जताई जा रही है कि किश्वरी तार लगे खेत की ओर गई होगी जिसके तारों में करंट का प्रवाह बना हुआ था और वह करंट के चपेट में आ गई जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि हादसे के वक्त खेत के आसपास कोई ग्रामीण मौजूद नही था जिससे उसे बचाने के प्रयास भी नही हो सके।
बताते हैं कि हादसे के कुछ देर बाद जब ग्रामीण वहां से गुजरे तब किश्वरी की लाश पड़ी देख उसके परिजनों को सूचना देकर बुला लिया। परिजनों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी तब पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जें में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस खेत मालिक की जानकारी जुटाने के साथ उसकी तलाश भी कर रही है।
यहां बताते चले कि जिले भर में खेतों में लगी फसलों की रखवाली को किसानों द्वारा लगाए जा रहे ब्लेड और करंट वाले तारों से अब तक पशुओं की मौत होने एवं उनके घायल होने की खबरे ही मिलती थी लेकिन खेतों में लगे मौत के तारों ने इंसानों की जान लेनी शुरू कर दी है। बताते हैं कि प्रशासनिक लाहपरवाही के चलते किसान बिना डरे अपने खेतों में लगी फसल की रखवाली को मौत के तार लगा रहे है।