पुलिस कार्रवाई पर पुलिस से उलझा मालिक
उझानी(बदायूं)। नगर में मौज मस्ती का अड्डा बना चर्चित गेस्ट हाउस में बुधवार को फिर दो जोड़े पकड़े गए। गेस्ट हाउस में जोड़ो के होने की सूचना पर पहुंची पुलिस से गेस्ट हाउस का मालिक उलझ गया इसी का लाभ उठा कर एक जोड़ा मौके से फरार हो गया जबकि खुद को जीजा-साली बताने वाले दूसरे जोड़े को पुलिस अपनी हिरासत में कोतवाली ले आई और उनके परिजनों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है।

बदायूं रोड स्थित चर्चित गेस्ट हाउस प्रेमी जोड़ों की मौज मस्ती का स्थान बन चुका है। बुधवार की सुबह दो प्रेमी जोड़े मौज मस्ती करने गेस्ट हाउस पहंुच गए। गेस्ट हाउस में प्रेमी जोड़ों के पहुंचने की सूचना पर कुछ समाज सेवियों ने गेस्ट हाउस पहुंच कर उसके मालिक से जानकारी ली लेकिन उसने मना कर दिया। बताते हैं कि समाज सेवियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और कमरों की तलाशी ली तब दो युवतियां अपने प्रेमियों के साथ कमरों में पकड़ी गई। बताया जाता हैं कि प्रेमी जोड़ों के पकड़े जाने पर पुलिस ने गेस्ट हाउस मालिक को लताड़ लगाई और इसके लिए उसे जिम्मेदार ठहराया तब गेस्ट हाउस मालिक पुलिस से उलझ गया।
बताते हैं कि पुलिस और गेस्ट हाउस मालिक के वाक् युद्ध के बीच एक प्रेमी जोड़ा मौका देख कर गेस्ट हाउस से भाग निकले। पुलिस ने गेस्ट हाउस में रह गए दूसरे जोड़े से पूछताछ की तब दोनों ने बताया कि वह आपस में जीजा-साली है और उझानी घूमने आए थे। जबकि फरार प्रेमी जोड़ा बरेली के आंवला और बिल्सी के गांव रिसौली का बताया जा रहा है। पुलिस ने प्रेमी जोड़े को कोतवाली में लाकर उनके परिजनों के बारे में पूछताछ की और परिजनों को सूचना दी। इस मामले मंे जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि दोनों के बारें में जांच की जा रही है और इसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।
यहां बता दें कि यह चर्चित गेस्ट हाउस में प्रेमी जोड़ों का कई वर्षो से मौज मस्ती का केन्द्र बना हुआ है। यहां कई बार पुलिस नागरिकों की सूचना पर प्रेमी जोड़ों को पकड़ चुकी है और गेस्ट हाउस मालिक को गिरफ्तार कर गेस्ट हाउस को सील कर चुकी है इसके बाद भी उक्त गेस्ट हाउस अय्याशियों का अड्डा बना हुआ है। गेस्ट हाउस में जोड़ों के पकड़े जाने की सूचना पर नागरिकों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।




