अपराधउझानीजनपद बदायूं

ग्रामीण को नशा सुंधा कर हजारों की नकदी और चांदी के जेवर ले उड़े चोर, तहरीर मिलने पर जांच में जुटी पुलिस

 उझानी क्षेत्र में एक सप्ताह में चोरी की दूसरी वारदात

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव बरी का नगला में बीती रात घर में सो रहे एक ग्रामीण को बेसुध करने के बाद चोर उसके घर के बख्शे में रखे हजारों रुपया की नकदी और चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। आज सुबह किसी तरह हल्का सा होश में आने पर पीड़ित ने अपने भाई को सूचना दी और उसके साथ कोतवाली पहुंचा और पुलिस को तहरीर देकर वारदात के बारे में बताया। फिलहाल पुलिस ने अभी मामला दर्ज नही किया है। उझानी क्षेत्र में एक सप्ताह में चोरी की दूसरी वारदात से नागरिकों में दहशत व्याप्त हैं।

गांव बरी का नगला निवासी नरेन्द्रपाल पुत्र रामपाल बीती रात अपने घर में अकेला सो रहा था। तहरीर के अनुसार रात में किसी वक्त चोर उसके घर में घुस गए और उसे सोते समय नशा देकर बेहोश कर दिया। तहरीर में लिखा है कि चोरों ने उसके घर को खंगाल लिया और कमरे में रखे बख्शे का ताला तोड़ कर उसमें रखे 80 हजार रुपया के अलावा चांदी के जेवरात एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी खंडुआ, एक कीमती कमर बिछुआ, चांदी की चेन समेत अन्य सामान चोरी कर अपने साथ ले गए। बताते हैं कि नरेन्द्र को हल्का सा हो आया तब उसने अपने परिजनों को फोन किया। इससे पूर्व उझानी के मौहल्ला गंजशहीदा में एहसान पुत्र उस्मान के घर में घुसे चोर लाखों रुपया के जेवरात और 15 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। इस चोरी का पता पुलिस अभी लगा न सकी और बरी के नगला में दूसरी चोरी हो गए। चोरी की वारदातों से क्षेत्र में सनसननी फैली हुई है।

बताते हैं कि रात में फोन न उठने पर सुबह उसके परिजन उसके घर पहुंचे और नरेन्द्र को बेहोश देख कर उनके होश उड़ गए साथ ही उन्हें चोरी की जानकारी हुई। बताते हैं कि परिजन उसके नशे की हालत में लेकर कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस को चोरी की वारदात की तहरीर दी लेकिन पुलिस ने नरेन्द्र का इलाज कराने और चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बजाया जांच की बात कह कर तहरीर अपने पास रख ली।

Leave a Reply

error: Content is protected !!