बदायूं। महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उ0प्र0 की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि सरकार की मंशा है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में सुधार लाया जाए आंगनवाड़ी केंद्र पंजीरी वितरण के लिए ना जाने जाएं जनप्रतिनिधि आंगनवाड़ी केंद्रों को गोद ले समय-समय पर उनका निरीक्षण करते रहे। कुपोषण को समाप्त किया जाए। महिलाओं को मान सम्मान एवं न्याय मिले।
इसके पश्चात दोनों मंत्रियों ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की तथा बच्चों को अन्नप्राश कराया। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की चाबी, प्रधानमंत्री स्वनीधि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, कोविड से माता या पिता को खोने वाले बच्चों को उ. प्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत लैपटॉप का वितरण किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक मौजूद रहे।