उझानी

पुलिस और खनन अधिकारी ने सरकारी निर्माण को मिट्टी उठा रहे ट्रैक्टरों व जेसीबी को किया सीज, पुलिस बोली नही दिखा अनुमति पत्र

उझानी, (बदायूं) । सरकारी सड़क और खडंजा निर्माण के लिए समीपवर्ती गांव कुड़ानरसिंहपुर से पीली मिट्टी का खनन कर रहे ठेकेदारों के तीन ट्रैक्टरों और एक जेसीबी मशीन को पुलिस ने खनन अधिकारी के साथ पहुंच कर अपने कब्जें में  लेने के बाद सीज कर दिया है। पुलिस ने मौके से खनन कर रहे दो अन्य ट्रैक्टरों को भी पकड़ कर सीज कर दिया है। पुलिस और खनन अधिकारी की मनमानी पर ठेकेदारों ने रोेष जताते हुए काम बंद करने की चेतावनी दी है। ठेकेदारों का कहना है कि रायल्टी जमा होने के बाद अनुमति मिली और उसी आधार पर वह पीली मिट्टी उठवा रहे थे जबकि पुलिस और खनन अधिकारी का कहना है कि मौके पर मिले लोग खनन अनुमति नही दिखा सके जिस पर उक्त कार्रवाई की गई है।

कोतवाली पुलिस ने आज तड़के कोतवाली क्षेत्र के गांव कुड़ानरसिंहपुर में पीली मिट्टी के अवैध खनन की सूचना पर छापामारी की। बताते है कि उपनिरीक्षक सुशील पवार, शिशुपाल सिंह ने पुलिस बल के साथ अवैध खनन पकड़ लिया और मौके पर मिले ट्रैक्टरों को मजदूरों और चालकों के साथ अपनी हिरासत में ले लिया। बताते है कि चालकों और मजदूरों ने पुलिस को बताया कि उक्त खनन रायल्टी जमा करने के बाद किया जा रहा है और इसका उपयोग सरकारी सड़क व खडंजा निर्माण में किया जाएगा लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी और खनन अधिकारी को मौके पर बुला लिया। बताते है कि पुलिस ने समीप में खनन कर रहे दो अन्य ट्रैक्टरों को अपने कब्जें में ले लिया और कोतवाली ले आई। बताते है कि नगर पालिका परिषद के ठेकेदारों को जब पुलिस कार्रवाई की जानकारी हुई तो उन्होंने कोतवाली में पहुंच कर सच्चाई से अवगत कराया लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी और ठेकेदारों के टैक्टरों समेत पांचों ट्रैक्टरों और जेसीबी मशीन को खनन अधिकारी की तहरीर पर सीज कर दिया। पुलिस और खनन अधिकारी की मनमानी से नाराज पालिका के ठेकेदारों ने कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि वह पुलिस और खनन अधिकारी की मनमानी के खिलाफ अधिकारियों को अवगत कराएंगे। ठेकेदारों का कहना है कि उन्हें सड़क आदि निर्माण के लिए पीली मिट्टी के खनन को रायल्टी जमा करने के बाद 28 सितम्बर से आठ अक्टूबर तक की अनुमति मिल गई थी इसके बाद भी पुलिस और खनन अधिकारी ने उनके ट्रैक्टरों को सीज किया है। ठेकेदारों ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस और खनन अधिकारी का यही रवैया रहा तो वह निर्माण कार्य बंद करने को मजबूर होंगे।

जब हमने पुलिस बल के साथ गांव कुड़ानरसिंहपुुर से खनन होते पकड़ा तब चालक आदि ने न तो रायल्टी जमा होने की बात बताई और न ही अनुमति की जिससे हमें अवैध खनन की कार्रवाई करनी पड़ी।
लालता प्रसाद यादव, खनन अधिकारी बदायूं

अवैध खनन पकड़ना खनन विभाग की जिम्मेदारी है पुलिस तो उनकी सुरक्षा के लिए होती है और आज की कार्रवाई खनन अधिकारी ने की है लेकिन मौके पर कोई भी अनुमति पत्र या रायल्टी जमा होने की रसीद न दिखा सका था अगर उनकी रायल्टी जमा है तो वह अधिकारियों को दिखा दें। मौके पर पकड़े गए मजदूरों को छोड़ दिया गया है।
ब्रजेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक उझानी

Leave a Reply

error: Content is protected !!