उझानी

पुलिस ने दबोचे नौ जुआरी, ताश के पत्तें और हजारों की नकदी बरामद

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने बीती रात क्षेत्र में छापामारी कर विभिन्न स्थानों पर जुआ खेलते हुए नौ जुआरियों को दबोच कर मौके से ताश के पत्तों की गड्डी और हजारों की नकदी बरामद की है। पुलिस ने सभी जुआरियों को जेल भेज दिया है।

बीती रात पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि गांव हरहरपुर में एक स्थान पर कई जुआरी एकत्र होकर जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुुंच कर जुआ खेल रहे गांव निवासी वालिस्टर, आनन्द, यशपाल, धर्मसिंह, आकेश, सुखपाल, श्याम सिंह को रंगे हाथों जुआ खेलते पकड़ लिया। इसके अलावा मानकपुर मार्ग राजनगर में जुआ खेलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शेखूपुर निवासी शराफत, बदायूं निवासी किशोर को मौके से पकड़ लिया जबकि शमशुल और दन्नी नामक युवक मौके से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने दोनों स्थानों से 21 हजार से अधिक की नकदी और ताश के पत्तें बरामद किए है। पुलिस ने सभी का चालान कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!