उझानी(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने चोरी के आरोप में हिरासत में लिए गए एक युवक की अचानक हालत बिगड़ गई। पुलिस ने आनन फानन उसे सीएचसी में भर्ती कराया मगर हालत गंभीर होने पर उसे राजकीय मेडीकल कालेज इलाज के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने उसकी हालत में सुधार होने पर उसे जमानत पर छोड़ दिया है। नगर में चर्चा व्याप्त हैं कि पुलिस की मारपीट से युवक की हालत बिगड़ी है।
कोतवाली पुलिस ने बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव रिसौली से सुमित पुत्र मल्लू सिंह नामक युवक को चोरी के आरोप में बुधवार की रात हिरासत में लिया था। बताते हैं कि पुलिस ने युवक की निशानदेही पर एक मोपेड भी बरामद कर ली। बताते हैं कि मोपेड बरामद होने पर पुलिस उसे पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई। बताते हैं कि कोतवाली में पुलिस ने उससे रात में ही पूछताछ शुरू कर दी।ं बताते हैं कि पूछताछ के दौरान युवक की अचानक हालत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा।
युवक की अचानक हालत बिगड़ते देख पुलिस के होश उड़ गए और वह उसे लेकर सीएचसी पहुंचे जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया मगर गंभीर हालत को देखते हुए युवक को राजकीय मेडीकल कालेज रैफर कर दिया गया। बताते हैं कि पुलिस ने युवक को एम्बुलेंस से भेजने के बजाय खुद उसे लेकर राजकीय मेडीकल कालेज भेजा। गुरूवार को युवक का सीटी स्कैन कराने के लिए जिला अस्पताल रैफर किया गया इस दौरान पुलिस खुद उसे लेकर सीटी स्कैन कराने बदायूं अस्पताल पहुंची लेकिन वहां पत्रकारों के पहुंच जाने पर पुलिस ने उसका निजी अस्पताल में सीटी स्कैन कराया। नगर में व्याप्त चर्चाओं को अगर माने तब पुलिस ने उसके साथ थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया जिससे युवक की हालत बिगड़ गई। पुलिस ने उसकी हालत में सुधार होने पर दोपहर बाद जमानत पर रिहा कर अपना पिंड छुड़ा लिया।
इंस्पेक्टर बोले-डिब्बा का दूध पीकर डिब्बा हो रहे हैं आज के युवक, दरोगा बोला युवक को दौरा पड़ते हैं
इस मामले में जानकारी करने पर युवक का सीटी स्कैन कराने गए दरोगा हर गोविन्द ने बताया कि युवक को दौरें पड़ते हैं जिससे उसकी हालत बिगड़ गई जबकि प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आज कल लोग डिब्बा का दूध पीकर डिब्बा होते जा रहे हैं।
छतुईया के मंदिर के मंहत की चोरी की थी मोपेड
आरोपी युवक सुमित पर छतुईया स्थित मंदिर के महंत मुकुट गिरी की बाइक के चोरी का आरोप था जिसके कारण पुलिस ने उसे पकड़ा था। कोतवाली में हालत बिगड़ने पर पुलिस ने उसके परिजनों को बुला लिया।
सवालो के घेरे में हैं उझानी पुलिस
कोतवाली में हिरासत में लिए गए युवक की हालत खराब होने पर पुलिस द्वारा उझानी सीएचसी से लेकर राजकीय मेडीकल कालेज और फिर जिला अस्पताल तक ले जाने के कारण पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं कि अगर पुलिस युवक की हालत बिगड़ने की जिम्मेदार नही है तो फिर उसे वह खुद इलाज के लिए मारी-मारी क्यों फिरती रही?