जनपद बदायूं

पुलिस ने मिनी ट्रक से बरामद किए आधा दर्जन गौवंशीय पशु, तस्कर फरार

बिसौली,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने पिकअप में ठूंसकर ले जाए जा रहे 6 गोवंश पशुओं को बरामद किया है पशु तस्कर गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहे गुरुवार तड़के लगभग 4 बजे अटल चौक पर पुलिस को एक पिकअप में बदायूं की ओर से छः गोवंशीय पशुओं को भरकर लाने की सूचना मिली।

पुलिस को देखते ही पशु तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। पिकअप में चार सांड व दो गाय बुरी तरह ठूंसकर भरे हुए मिले। पुलिस कर्मी गाड़ी को कोतवाली ले आए। इंस्पेक्टर ऋषिपाल सिंह ने बताया कि करीब दो घंटे की मेहनत के बाद ठूंसे हुए गोवंश को बाहर निकाला जा सका। उन्होंने बताया कि पशु तस्करों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!