उझानी

शातिर ठग और माल खपाने वाले सर्राफ को पुलिस ने भेजा जेल, बिल्सी सर्राफ से ठगी गई सोने की चेेनें बरामद

उझानी, (बदायूं) । दो दिन पकड़े गए सर्राफा कारोबारियों को निशाना बनाने वाले शातिर ठग कोे फिरोजाबाद निवासी ठगी का माल खपाने वाले सर्राफ के साथ पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस ने बिल्सी सर्राफ से ठगी गई चारा सोने की चेनों में से उसके कब्जें से एक सोने की चेन और तीन चेन सर्राफ से बरामद कर ली है। शातिर ठग के कब्जें सेे एक बाइक और चाकू भी मिला है।
दो दिन पहले फिरोजाबाद के कस्बा सिरसागंज निवासी सतीश उर्फ संतोेष, उर्फ पप्पू नगर के सर्राफों से ठगी करने का प्रयास कर रहा था इसी दौरान शाम के वक्त कुछ नागरिकों ने उसे पहचान लिया और उस पर निगाह रखनी शुरू कर दी। बताते है कि वह अपने किसी मंसूबे में कामयाब हो पाता इससे नागरिकों ने उसे दबोेच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े जाने के बाद शातिर ठग पहले तो किसी वारदात से इंकार करता रहा मगर पुलिस के दबाब के आगे उसने स्वीकार किया कि उसने बिल्सी निवासी रामप्रकाश वाष्र्णेय सर्राफ के यहां से 42 ग्राम की चार सोने की चेनों को ठगा है। उसने पुलिस को बताया कि उसने उक्त चेनें सिरसागंज के एक सर्राफ के यहां ठिकाने लगा दी है। पुलिस ने सतीश के साथ सिरसागंज में सर्राफ यहां छापामारी की तो उसके पास से तीन सोने की चेनें बरामद हो गई जिस पर पुलिस सर्राफ अमोद कुमार पुत्र अमरनाथ को भी गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आई। बताते है कि पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद आज चालान कर अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
झांसे में न आए सर्राफ तो खुद को बताया पुलिस कर्मी
उझानी। दो दिन पहले शातिर ठग सतीश ने उझानी के एक सर्राफ को अपने झांसे में लेने का काफी प्रयास किया मगर जब सर्राफ ने उसे सोने की चेने देने से मना कर दिया तो खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए उसे एक बार फिर विश्वास में लेने का प्रयास किया मगर इसमें भी वह सफल न हो सका। सतीश की माने तो वह सर्राफ को ठगने से पहले उसकी रेंकी करता है और उसी दुकान पर जाना पसंद करता है जहां सर्राफ अकेला बैठता है या फिर बुजुर्ग होता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!