बिसौली(बदायूं) । थाना दिवस में फरियादियों की समस्याओं को एडीएम वित्त संतोष कुमार वैश्य, एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा व तहसीलदार अशोक सैनी ने सुना। इस दौरान आईं कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।
गांव दिसौलीगंज में दबंगों द्वारा गरीब का दरवाजा बंद करने की शिकायत पर एडीएम व एसपी देहात मौके पर पहुंच गए। कोतवाली परिसर में आयोजित थाना दिवस में एडीएम वित्त संतोष कुमार वैश्य ने सभी अधिकारियों को जनता की शिकायतों का तत्काल निदान करने के निर्देश दिए।
गांव दिसौलीगंज निवासी विजयवीर पुत्र राजाराम ने दबंगों द्वारा उसके मकान का जबरन दरवाजा बंद करने की शिकायत की। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी उसकी नाली भी बंद करने की धमकी दे रहे हैं। इस पर थाना दिवस के उपरांत एडीएम व एसपी देहात ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कोतवाल बिजेन्द्र सिंह को मामले के त्वरित निस्तारण के आदेश दिए। वहीं थाना दिवस में मानकपुर गांव के सिजाकत अली, सुनील, नरेशपाल, नवीशेर, दिनेश समेत दर्जन भर मनरेगा मजदूरों ने बेहटाकोड़ा गांव के प्रधान व रोजगार सेवक पर फर्जी तरीके से मजदूरी का पैसा एकाउंट में डलवाकर हड़पने का आरोप लगाया।
गांव हतसा निवासी प्रवीन, सुनील, राकेश, विनोद आदि ने गांव के दबंग पर पट्टे की जगह पर अवैध तरीके से मकान बनाने की शिकायत की। गांव भरतपुर के रामनिवास शर्मा ने भूमाफिया पर सरकारी भूमि व मंदिर के रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत की। पैगा भीकमपुर गांव के ग्रामीणों ने दबंग द्वारा सरकारी नलकूप की गूल अपने खेत में मिलाने से सिंचाई में असुविधा होने की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। दूंदपुर निवासी लियाकत खां ने मुकदमे के दौरान विवादित जमीन पर दबंगों पर निर्माण कराने का आरोप लगाया।