उझानी

गर्भवती महिला ने एम्बुलेंस में दिया पुत्र को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य

उझानी,(बदायूं)। बीती रात बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव हरगनपुर से एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए अस्पताल ले कर आ रही एम्बुलेंस में ही गर्भवती महिला ने पुत्र को जन्म दिया। पुत्र जन्म के बाद अस्पताल पहुंची प्रसूता समेत बच्चें को डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार दिया जिससे जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य बताएं जा रहे हैं।

गांव हरगनपुर निवासी रवि की गर्भवती पत्नी को बीती आधी रात अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। प्रसव पीड़ा होने पर रवि ने सरकारी एम्बुलेंस को बुलाया और उसमें बैठा कर उझानी अस्पताल ला रहा था। बताते हैं कि रास्ते में रवि की पत्नी की प्रसव पीड़ा काफी तेज हो गई तब एम्बुलेंस में मौजूद आशा की मदद से गर्भवती महिला का प्रसव कराया गया जिस पर उसने एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया। पुत्र जन्म पर गाड़ी में मौजूद परिजन खुशी से फूले न समाएं। बताते हैं कि पुत्र जन्म के बाद जच्चा बच्चा को अस्पताल लाया गया जहां दोनों के स्वास्थ्य का निरीक्षक कर प्राथमिक उपचार दिया गया जिससे मां-बेटा स्वस्थ्य बताएं जाते हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!