जनपद बदायूं

बोर्ड परीक्षा में सैनानी स्कूल की छात्रा प्रियांशी ने किया कस्बे के नाम रोशन, प्रियांशी शर्मा वैज्ञानिक बनना चाहती है

Up Namaste

वजीरगंज (बदायूं)। शनिवार को इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें कस्बे के श्री देवकी नंदन सैनानी इंटर कॉलेज की छात्रा प्रियांशी शर्मा ने जिले में स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता तथा गुरुजनों का नाम रोशन किया है। प्रियांशी हाईस्कूल में भी जिला टाॅप कर चुकी है। कस्बा निवासी रामकिशोर शर्मा की होनहार पुत्री प्रियांशी शर्मा ने इंटर की परीक्षा में भी जिले स्थान बनाकर अपने माता पिता तथा गुरुजनों का सम्मान बढ़ाया है।बिटिया की सफलता को लेकर जहां माता-पिता खुशी से झूम रहे हैं वही नगर के लोगों ने बिटिया को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया। प्रियांशी शर्मा ने बताया कि वो आगे चलकर एक वैज्ञानिक बनना चाहती है और अपने माता-पिता और देश का नाम रोशन करना चाहती है।

नगर के आर वी इंटर कॉलेज के छात्र ललित कश्यप पुत्र रामकिशोर निवासी सिंह धारानी कक्षा 10 की परीक्षा में 87.66 अंक लेकर जहां अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया वही सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं अध्यापकों को दिया। ललित ने संबंध में बताया कि वह आईपीएस बन कर देश सेवा करना चाहता है। जबकि आर वी इंटर कॉलेज कॉलेज की छात्रा कुसुमांजलि पुत्री संतोष कुमार निवासी पिपरिया जो एक सामान्य किसान हैं की बेटी ने 85.05: अंक लेकर जहां विद्यालय का नाम रोशन किया। वही छात्रा ने सफलता के लिए अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का आशीर्वाद बताया छात्रा ने बताया कि वह आगे चलकर एक डॉक्टर बनना चाहती है। एन आर इंटर कॉलेज कक्षा 10 के छात्र यश पुत्र अर्पण यादव ने 87. 3 3: अंक लेकर जिले में अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। वही यश ने इस सफलता के लिए अपने माता-पिता एवं गुरू जनों का धन्यवाद दिया। इधर एन आर इंटर कॉलेज की छात्रा पारुल पुत्री दर्पण यादव ने इंटर मे 82.02ः अंक लेकर जिले में अपना स्थान बनाया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!