बदायूं। जिले के उपनगर उझानी में मर्यादा परषोत्तम भगवान श्री राम की बारात भव्यता के साथ निकाली गई। सुन्दर झांकियों और काली अखाड़ों, बैंड बाजों से सजी बारात यात्रा का पूरे नगर में हजारों नर-नारियों ने स्वागत करते हुए राम के जयघोष को गुंजायमान कर दिया।
नगर के मौहल्ला खेड़ापति से केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने भगवान श्री राम की पूजा अर्चना करने के बाद फीता काट कर भव्य बारात यात्रा का शुभारंभ कराया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री और पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि भगवान श्री राम के आदर्श आज भी सार्थक बने हुए है। बारात यात्रा बड़े महादेव के मंदिर, किलाखेड़ा, गौतमपुरी, साहूकारा, बाजारकला, नझियाई, गंजशहीदा, कछला रोड, मुख्य चौराहें, स्टेशन रोड होती हुई रामलीला मैदान में पहुंच कर विवाह समारोह में परिवर्तित हो गई।
बारात यात्रा में शामिल दूर दराज जिलों के काली अखाड़े और सुन्दर झांकियों के अलावा भगवान के स्वरूप बने बच्चें और नागरिक लोगों में आकर्षण व आस्था का केन्द्र बने हुए थे वही हास्य कलाकारों ने अपने करतबों से लोगों का खूब मनोरंजन किया। बारात यात्रा के दौरान दुकान-दुकान नागरिकों ने रथ पर सवार भगवान श्री राम का पूजन अर्चन कर आरती उतारी और प्रसाद का वितरण किया। बारात देखने और प्रभु श्री राम की बारात यात्रा का स्वागत एवं पुष्प वर्षा करने हजारों लोग नगर समेत ग्रामीण अंचलों से उमड़ पड़े। बारात यात्रा देर रात तक जारी रही जिसे देखने और स्वागत करने के लिए नागरिक व ग्रामीण डटे रहे। बारात यात्रा के समापन पर रामलीला मंच पर विवाह समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपने परिवार के साथ कन्यादान किया।
खूब बिकी जलेबी, चाट-पकौड़ी
मर्यादा परषोत्तम भगवान श्री राम की बारात हो और घराती एवं बाराती बने नागरिक और ग्रामीण बारात का न्यौता की दावत न खाएं ऐसा अब तक नही हुआ है। बारात देखने और स्वागत करने पहुंचे नागरिकों और ग्रामीणों ने जमकर मिठाई के रूप में ताजी और गरम जलेबियों का आनंद लिया तो दूसरी ओर महिलाओं का ध्यान चाट-पकौड़ी की ओर था जिससे चाट-पकौड़ी भी खूब बिकी। बच्चें भी बारात यात्रा में खरीददारी में पीछे नही रहे। बच्चों ने अपने पसंद के खेल खिलौने जमकर खरीदें।