अपराधजनपद बदायूं

उझानी – दिल्ली हाइवे पर तेज गति के डम्पर होमगार्डो को रौंदा, एक की मौत

Up Namaste

बदायूं। उझानी दिल्ली हाईवे पर बीती आधी रात तेज गति के डंपर ने हाइवे किनारे ड्यूटी कर रहे दो होमगार्ड को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिसमें एक होमगार्ड की मौत हो गई जबकि दूसरा होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल होमगार्ड को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है जबकि मृत होमगार्ड के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

खेती थाना क्षेत्र के गांव कोठा निवासी आराम सिंह और सहसवान थाना क्षेत्र के गांव आजमपुर निवासी राम खिलाड़ी होमगार्ड में कार्यरत हैं और दोनों की तैनाती मुजरिया थाने में है। बताते हैं कि दोनों होमगार्ड उझानी दिल्ली हाईवे पर ग्राम तिगोड़ा के पास रात्रि कालीन ड्यूटी पर थे। रात लगभग 12:00 बजे तेजी से आए एक डंपर ने सड़क किनारे खड़े दोनों होम गार्ड्स को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिससे आराम सिंह नामक होमगार्ड की मौके पर मौत हो गई जबकि राम खिलाड़ी नमक होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताते हैं कि हादसे के बाद डंपर लेकर भाग रहे चालक को पुलिस ने वाहन चालकों की सूचना पर थाने के समीप पकड़ लिया और वह मौके पर पहुंची जहां घायल पड़े होमगार्ड को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा वही मृत होमगार्ड के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृत होमगार्ड के परिजनों में कोहराम मचा हुआ

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!