जनपद बदायूं

महिलाएं कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन को नहीं करें बर्दाश्तः शिव कुमारी

Up Namaste

बदायूं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक साक्षरता और जागरूकता शिविर का आयोजन तहसील सभागार में किया गया। मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव कुमारी ने कहा कि कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न महिलाएं कतई बर्दाश्त न करें और इसके खिलाफ निसंकोच आवाज उठाएं।

शिविर का शुभारंभ कराते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव कुमारी ने कहा कि विधिक जागरूकता कार्यकम ंविधान से समाधान के अन्तर्गत महिलाओं की शिकायतों के समाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क विधिक सेवायें प्रदान की जाती है, यदि किसी प्रकार महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन होता है तो वह अपने शिकायती प्रार्थना-पत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं एवं सम्बन्धित थाना में निःसंकोच केस दर्ज करा सकती है। महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे एसिड हमला, बलात्कार, अपहरण, दहेज उत्पीडन, एवं यौन उत्पीड़न के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक बताया गया। इसी कम में बताया कि महिलाओं के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु सैद्धान्तिक ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान अति आवश्यक है।

कार्यक्रम में तहसीलदार रविन्द्र प्रताप, और नायब तहसीलदार अमित कुमार ने महिलाओं के साथ होने वाले शारीरिक शोषण गुड टच बैड टच के वारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा बहुये एव पराविधिक स्वयं सेवकगण, तहसील कर्मी मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!