जनपद बदायूं

लखीमपुरखीरी हत्याकाण्ड के विरोध में भाकियू ने विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, न्याय की मांग

Up Namaste

बदायूं। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आज लखीमपुरखीरी में हुए किसान हत्याकाण्ड के विरोध में मालवीय आवास गृह परिसर में जोरदार प्रदर्शन करने के बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन भेज कर किसानों को न्याय दिलाने एवं हत्यारों को कड़ी सजा दिलवाएं जाने की मांग की।

भाकियू के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र यादव के नेतृत्व में भारी संख्या में मालवीय आवास गृह परिसर में जुटेे किसानों ने लखीमपुरखीरी किसान हत्याकाण्ड के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया और किसानों को न्याय दिलाएं जाने की मांग की। इस दौरान पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को भाकियू ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें किसानों को न्याय दिलाने, हत्यारों को सजा दिलाने के अलावा मृतक किसानों को पर्याप्त मात्रा में मुआवजा दिलाने तथा परिवार के सदस्यों को नौकरी देने की मांग की गई। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। इस मौके पर सतीश साहू, विजेन्द्र सिंह, राजवीर मिश्रा, वीरपाल सिंह, महीलाल सिंह यादव, अजयवीर सिंह, आराम सिंह, रूम सिंह, प्रताप सिंह समेत भारी संख्या मंे भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!