जनपद बदायूं

राजयोग हमें जीवन को सुखमय बनाने की कला सिखाता हैःअरुणा दीदी

Up Namaste

बदायूं। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के पटिया वाली गली सेवा केंद्र के तत्वाधान में रोडवेज के सभाकक्ष में राज योग द्वारा तनाव प्रबंधन विषय पर एक आध्यात्मिक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए ब्रम्हाकुमारी अरुणा दीदी ने कहा कि राजयोग हमें जीवन को सुखमय बनाने की कला सिखाता है सपरिवर्तन प्रकृति का नियम है सयदि पुरानी बातों को पकड़ कर रखोगे तो तनाव आएगास यदि उन्हें छोड़कर शुभ चिंतन करोगे तो खुशी आएगीस राजयोग द्वारा हम मन को शक्तिशाली बना कर जीवन में सकारात्मक सोच को विकसित कर सकते हैं ससकारात्मक सोच जीवन को तनाव व व्यसनों से मुक्त कर देती है।
बीके मुन्ना लाल शाक्य ने कहा कि हम सभी शरीर रूपी गाड़ी को चलाने वाली एक शक्ति आत्मा हैं, जैसे चालक गाड़ी चलाता है वैसे आत्मा शरीर को चलाती हैस इसलिए शरीर और आत्मा दोनों का स्वास्थ्य बहुत जरूरी है। इस अवसर पर ए आर एम बी के शुक्ला ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि अच्छे परिवेश व अच्छे लोगों की संगति से अच्छाई को प्राप्त किया जा सकता है सज्ञान को व्यावहारिक रूप में लाने पर ही जीवन में सुख शांति प्राप्त होती है।
कार्यक्रम में बीके धर्मेंद्र, सुरेंद्र उर्फ पम्मी भैया मुन्नालाल झा ,राजीव सक्सेना, योगेंद्र पाल सिंह ,दिनेश शर्मा हिमांशु आदि तमाम रोडवेज के चालक परिचालक भाई उपस्थित रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!