उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव छतुईया में घर आए रिश्तेदार को एक युवक ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। कोतवाली पहुंचे घायल को पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद उसे इलाज के लिए अस्तपाल भेजा है। पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
कासगंज जनपद के थाना सहावर के गांव कल्याणपुर निवासी रूपकिशोर पुत्र बलबीर रविवार को किसी काम से उझानी आया था। बताते हैं कि उझानी में रूप किशोर को उसका छतुईया निवासी रिश्तेदार युवक शिवओम पुत्र रामू मिल गया जो उसे जबरन अपने घर ले गया। बताते हैं कि सोमवार की सुबह शिव ओम अपनी मां से झगड़ रहा था जिसको लेकर रूप किशोर ने हस्तक्षेप किया तब शिव ओम इतना खफा हुआ कि उसने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।
बताते हैं कि आरोपी युवक ने किसी नुकीली चीज से रूप किशोर का सिर फाड़ दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया। बताते हैं कि रूप किशोर किसी तरह अपनी जान बचा कर कोतवाली पहुंचा और उसने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजने के बाद आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।




