उझानी

मिड डे मील में दूध पीकर बीमार हुए आधा दर्जन स्कूली बच्चें, निजी अस्पताल में हुआ इलाज

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लापुरभोगी के प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को मिड डे मील के तहत वितरित किए गए दूध पीकर आधा दर्जन से अधिक बच्चें बीमार हो गए। बीमार बच्चों का उपचार शिक्षकों और अभिभावकों ने निजी अस्पताल में कराया है। इस मामले में शिक्षक अपना पल्ला पूरी तरह से झाड़ रहे हैं।

अल्लापुरभोगी के प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को मिड डे मील के तहत दूध वितरित करने के लिए नरेश नामक दूधिया से दूध लिया गया था जिसे रसोईया ने गर्म करने के बाद उसे बच्चों में शिक्षकों की मौजूदगी में वितरित किया गया। बताते हैं कि दूध पीने के बाद कक्षा दो के आधा दर्जन बच्चें अचानक बीमार हो गए। दूध पीने के बाद बच्चों का जी मिचलने लगा साथ ही सिरदर्द आदि होने लगा। बताते हैं कि बीमार बच्चें बेहोश से होने लगे तब शिक्षकों में खलबली मच गई। विद्यालय में मौजूद शिक्षा मित्र फहीमा अख्तर अंसारी और प्रधानाध्यापक अमित शर्मा ने बच्चों के परिजनों को सूचना दी।

बताते हैं कि कक्षा दो के आहाद पुत्र शकरूद्दीन, नजरूल और तज्जुबल पुत्र बाबू, इमरान पुत्र गुलफाम, अल्फैज पुत्र बबलू, अजहर पुत्र अकील अहमद आदि बच्चों की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी तब शिक्षक परिजनों के सहयोग से उनका इलाज कराने के लिए उझानी लेकर आए लेकिन शिक्षकों और परिजनों ने स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज कराने के बजाय निजी चिकित्सक के यहां इलाज शुरू कराया। बताते हैं कि निजी चिकित्सक के इलाज के कई घंटो बाद बच्चों की हालत में सुधार हुआ इसके बाद बच्चों को उनके माता पिता अपने घर वापस ले गए। बच्चों को इलाज करने वाले चिकित्सक का कहना हैं कि दूध पीने के बाद बच्चों की आंतों में इंफेक्शन हो गया जिससे बच्चों की हालत बिगड़ गई।
बताते हैं कि बुधवार को लगभग सौ बच्चें स्कूल आए थे जिनमें से कितने बच्चों ने दूध पिया इसकी जानकारी देने को कोई तैयार नही है। इस मामले में जानकारी करने के लिए शिक्षा मित्र को मोबाइल कॉल की गई लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव करने की जरूरत नही समझी। जानकार सूत्रों की माने तब प्राथमिक स्कूल के शिक्षक और प्रधानाध्याप पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। शिक्षकों समेत प्रधान दूध की जांच की भी कोई जरूरत नही समझी है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!