उझानी(बदायूं)। जनपद के थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव मुजरिया में तालाब किनारे मनरेगा के तहत लगाए गए हरे भरे पेड़ों को गांव के ही एक दबंग ने रातोंरात काट लिए। मुजरिया पुलिस ने ग्राम प्रधान की तहरीर के बाबजूद हरे भरे पेड़ों को काटने वाले दबंग के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की है। इस मामले में राजस्व विभाग के लेखपाल ने भी मौके पर वीडियोग्राफी कराई लेकिन अभी तक कार्रवाई के नाम पर सिर्फ ठेंगा ही देखने को मिला है।
थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव पंचायत जिजहाट के मजरा मुजरिया स्थित आठ बीधा रकबा में तालाब के किनारे मनरेगा के तहत लगवाए गए हरे भरे छायादार पेड़ों नीम, शीशम, चंदननिया, केसरिया, आम के अलावा पुराने शीशम के पेड़ों को गत शुक्र और शनिवार की मुजरिया के ही दबंग वीरपाल नामक ग्रामीण द्वारा रातोंरात कटवा लिए जाने का मामला सामने आया है। पेड़ों के काटे जाने का मामला तब सामने आया जब ग्राम प्रधान ने मुजरिया पुलिस को तहरीर देकर सूचना दी और दबंग के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। तहरीर में ग्राम प्रधान ने दबंग पर गंदी गालियां देने का भी आरोप लगाया।
बताते हैं कि पांच दिन बीत जाने के बाद भी मुजरिया पुलिस ने हरे भरे पेड़ों को काटने वाले दबंग के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की है। गत रविवार को जब मुजरिया थानाध्यक्ष से जानकारी ली गई तब उन्होंने बताया कि उक्त मामले की जांच लेखपाल करेंगे। बुधवार को जब थानाध्यक्ष के सीजीयू नम्बर पर कॉल की गई तब कॉल लगी ही नही। इस मामले में ग्राम प्रधान के पति से बात की गई तब उन्होंने बताया कि हरे भरे पेड़ों को काटने के मामले में कोई कार्रवाई नही हो सकी है अलबत्ता लेखपाल ने मौके पर जाकर वीडियों आदि बना लिया है। यहां बताते चलें कि उक्त तालाब के किनारे वर्ष 2018-19 में मनरेगा के तहत छाया एवं फलदार पेड़ लगवाएं गए थे लेकिन जब तक पेड़ बड़े हो पाते उससे पहले ही पेड़ काट लिए गए।