उझानी

अषाढ़ी गुरू पूर्णिमा पर मां संतोषी कृपा मंदिर पर हुए धार्मिक अनुष्ठान

उझानी,(बदायूं)। नगर के मंडी तिराहा हाइवे पर बने भव्य मां संतोेषी कृपा मंदिर पर अषाढ़ी गुरू पूर्णिमा पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आहूत किए गए और समापन पर भण्डारा के रूप में प्रसाद का वितरण किया गया।
अषाढ़ी गुरू पूर्णिमा के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में शुक्रवार को प्रारंभ हुआ अखण्ड रामायण का पाठ आज दोपहर में सम्पन्न होनेे पर विशेष रूप से पूजा अर्चना की गई, इसके उपरांत मंदिर परिसर में हवन आहूत हुआ जिसमें मुख्य यजमान के रूप में मंदिर निर्माणकर्ता संजय मित्तल ने परिवार और नागरिकों के साथ हवन में पूर्णाहूति प्रदान की और भगवान से कोरोना जैसी महामारी के समापन और नागरिकों के कल्याण की प्रार्थनाएं की। धार्मिक अनुष्ठानों के उपरांत मंदिर परिसर में विशाल भण्डारा आयोजित किया गया जिसमें प्रसाद का वितरण किया गया। भण्डारें में आयोजकों ने कोविड नियमों के तहत ही प्रसाद का वितरण कराया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!