उझानी(बदायूं)।एपीएम (पीजी) कालेज में गणतंत्र दिवस उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि अध्यक्ष प्रबन्ध समिति विष्णु भगवान अग्रवाल के द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया। ध्वजारोहरण के अवसर पर सचिव प्रबन्ध समिति रामप्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल एवं सदस्य प्रबन्ध समिति डा हरिओम गुप्ता, डा उमेश शर्मा भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक डा एम.एस.ए. अग्रवाल जी ने सभी शिक्षको तथा छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश का लोकतंत्र विश्व में सबसे विशाल है और वर्तमान समय में जो हम स्वतंत्रता का अनुभव कर रहे हैं वह अनेक वीरों की बलिदान का परिणाम है। सचिव रामप्रकाश शर्मा ने कहा कि हमें स्वतंत्रता प्राप्त कराने के लिए अनेक महापुरूषों ने जो बलिदान दिये हैं उन्हें कभी नहीं भूलना चाहिए। आज का यह दिन उन वीरों का यादगार दिवस है।
प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि देश का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ और जिन अधिकारो का स्वतंत्रता पूर्वक प्रयोग आज हम कर रहें हैं वह हमारे संविधान की ही देन है। कालेज के उपप्राचार्य प्रो. शिशुपाल सिंह जी द्वारा शासन से प्राप्त गणतंत्र दिवस के संदेश को पढ़कर सुनाया गया। इस अवसर पर प्रो. शिशुपाल सिंह, डा. त्रिवेन्द्र सिंह, डा. शिल्पी पाण्डेय, श्रीमती आदर्शकान्ता, डा. जितेन्द्र सिंह राणा, डा. महेश पाल सिंह सिंह, डा. शुचि गुप्ता, श्रीमती शालिनी शर्मा, प्रो. दीपक, सौरभ शुक्ला, मनोज कुमार सिंह, प्रो. जीतपाल सिंह, दौलत राम आदि मौजूद रहे।