उझानी(बदायूं)। एपीएस इण्टरनेशनल स्कूल में देश का पर्व गणतंत्र दिवस उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल और पालिका की चेयरपर्सन श्रीमती पूनम अग्रवाल ने कहा कि संविधान के स्थापना दिवस पर हम सब को देश, प्रदेश और समाज को विकास की ओर ले जाने के लिए एकजुट रहना होगा।
गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के बाद विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक नृत्य व भाषण समेत एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद विद्यार्थियों समेत अभिभावकों और शिक्षकों को अपने साथ झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर प्रबंधक निलांशु अग्रवाल ने देश के प्रति प्रेम संबंध को अपने शब्दों के द्वारा सबके सामने सजोया और कहा कि देश की तरक्की व उन्नति के लिए हमें किन रास्तों पर चलना चाहिए कैसे देश को आगे बढ़ाना चाहिए। श्री अग्रवाल ने कहा कि सभी को देश के प्रति प्रेम करना और अपनी शिक्षा का एक उन्नति के रास्ते पर उसका उपयोग करना आवश्यक है। इस अवसर पर निदेशिका श्रीमती नंदिता अग्रवाल, प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र भट्ट एवं उपप्रधानाचार्या श्रीमती मिनाक्षी शर्मा तथा सभी शिक्षक उपस्थित रहे।