बिल्सी

रिसौली की चैपाल में बोल पुलिस अधिकारी आचार संहिता का उल्लंघन किया तो होगी कार्रवाई

बिल्सी,(बदायूं)। डीएम के निर्देश पर आज क्षेत्र के गांव रिसौली उच्च प्राथमिक स्कूल में एसडीएम वीके मिश्रा और कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। साथ ही गांव के लोगों के साथ एक चौपाल लगाकर चुनाव संबंधी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। ताकि समय रहते उन समस्याओं का निराकरण किया जा सके।

कोतवाल दिनेश शर्मा ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव के लेकर आदर्श आचार संहिता को लागू कर दिया गया। साथ प्रदेश सरकार ने कोविड को लेकर अपनी गाइडलाइन को जारी कर दिया है। उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा है कि विधानसभा चुनाव हर कीमत निष्पक्ष और शांति पूर्वक संपन्न हो। इसलिए संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों का चुनाव से पहले बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनाव को लेकर तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। किसी भी बूथ पर मतदाता को कोई परेशानी न होने पाएं। इसलिए बूथ की सारी व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है। उन्होने कहा कि कोई भी आदर्श आचार संहिता एवं कोविड गाइडलाइन की अनदेखी करता है तो उसके खिलाफ पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी। इसलिए लोग चुनाव में पूरी तरह से शांति बनाए रखे। इस मौके पर ग्राम प्रधान राजाराम शर्मा, गोपाल सिंह सिसौदिया, आकाशदीप सिंह, एसआई इंद्रदेव सिंह आदि आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!