बदायूं। ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता शैलेश पाठक ने आज आगरा में क्षेत्रीय अध्यक्ष के समक्ष अपनी बेटी के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
उन्होंने आगरा में ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकान्त माहेश्वरी के समक्ष अपनी बेटी शिप्रा पाठक के साथ सदस्यता ग्रहण की। चर्चा है कि पार्टी श्री पाठक को किसी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बना सकती है। श्री पाठक के भाजपा में शामिल होने पर अमन मंयक शर्मा समेत अन्य समर्थकों ने खुशी जाहिर की है।