उझानी(बदायूं)। बरेली-कासगंज रेलमार्ग की बितरोई रेलवे स्टेशन के समीप आरपीएफ का एक जवान घायलावस्था में मिला। रेलवे पुलिस और रेलकर्मी घायल जवान को राजकीय मेडीकल कालेज ले गए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जवान के शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जवान की मौत पर उसके परिवार में चीत्कार मची हुई है।
मथुरा जिले के थाना राया के गांव बकरपुर निवासी संतोष कुमार 28 पुत्र सत्यवीर इज्ज़त नगर आरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर बरेली में तैनात है। बताते हैं कि संतोष छुट्टियां बिता कर वापस अपनी ड्यूटी पर रेल से बीती रात बरेली लौट रहा था। बताते हैं कि इसी दौरान किसी तरह संतोष बितरोई स्टेशन के समीप रेल से गिर गया। बताते हैं कि जब संतोष काफी देर तक वापस न लौटा तब उसके साथ मौजूद परिजनों ने गार्ड को सूचना दी इसके बाद रेलवे पुलिस को सूचना दी गई और संतोष की खोजबीन शुरू की गई।
बताते हैं कि खोजबीन के दौरान जवान संतोष घायलावस्था में बितरोई के समीप रेल लाइन के किनारे पड़ा मिला जिस पर रेलवे पुलिस और परिजन उसे इलाज को राजकीय मेडीकल कालेज ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संतोष की मौत से परिवार में चीत्कार मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।