सहसवान,(बदायूं)। सीओ सहसवान के निर्देश पर कोतवाली पुलिस संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चला कर दर्जनों वाहनों की तलाशी ली।
चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद सड़कों पर उतरी पुलिस ने रविवार की देर शाम शहवाजपुर चौराहे पर सीओ चंद्रपाल सिंह, कोतवाल संजीव शुक्ला ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने संदिग्ध वाहनो व संदिग्ध लोगों की तलाशी और वाहन चेकिंग अभियान को भी सख्ती से शुरू कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने कई वाहनों की चेकिंग की और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। इस मौके पर एसएसआई जगवीर सिंह, राहुल, राशिद हुसैन सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा।