गुन्नौर,(संभल)। नगर समेत बबराला कस्बा में रोटरी क्लब और श्रीगंगा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने उपजिलाधिकारी और सीओ के साथ तिरंगा यात्रा निकाल कर बड़े पैमाने पर नागरिकों में तिरंगा ध्वज वितरित किए। शान से तिरंगा लहराता देख नागरिकों का सीना गर्व से फूल गया।
श्री गंगा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं रोटरी क्लब के पदाधिकारी अतुल गोयल और सीओ संतोष सिंह तथा उपजिलाधिकारी रामकेश धामा के नेतृत्व में गुरूवार को गुन्नौर और बबराला नगर में तिरंगा यात्रा निकाल कर हर घर तिरंगा पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर नागरिकों में तिरंगा ध्वजों का वितरण किया। इस अवसर पर श्री गोयल के साथ अधिकारियों एवं समाजसेवियों ने नागरिकों से अपने घरों में तिरंगा फहराने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे देश में अनेकता में एकता और अधिक मजबूत होकर उभरेगी। तिरंगा यात्रा के दौरान नागरिकों में देश प्रेम का जज्बा देखने को मिला। इस मौके पर डा. सुधीर, डा. कैलाश, डा. राहुल, विजय गोयल, सुरेश गुप्ता, सुमित यादव, सत्यम मिश्रा, कार्तिक, मनु, रजत आदि का खास सहयोग रहा।