उझानी

कछला पुल पर पलटा अनियंत्रित टैम्पो, दो घायल, जिला अस्पताल रैफर

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। आज दोपहर तेज गति का टैम्पो अनियंत्रित होकर कछला गंगा पुल पर पलट गया जिससे उसमें सवार एक बुजुर्ग समेत किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज को अस्पताल लाए गए घायलों को डाक्टर ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

शुक्रवार की दोपहर उझानी आने के लिए कासगंज छोर की ओर से सोरो थाना क्षेत्र के गांव गंगागढ़ निवासी 16 वर्षीय किशोर मुकेश पुत्र सुखपाल और उझानी के मौहल्ला बहादुरगंज निवासी 62 वर्षीय रामौतार यादव उझानी आने के लिए एक टैम्पो में सवार हुए। घायलो ने बताया कि कि टैम्पो चालक ने शुरूआत से ही तेज गति कर दी जिससे कछला गंगा पुल पर किसी वाहन को बचाने के प्रयास में चालक ने अचानक ब्रेक लगाए जिससे टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। टैम्पो पलट जाने के से उसमें सवार दोनों यात्री दब गए। यात्रियों की चीख पुकार पर पहुंचे नागरिकों ने टैम्पो सीधा कर दबे घायलो को निकाला। इस बीच हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और दोनों को 108 एम्बुलेंस के जरिए उझानी अस्पताल भेज दिया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद किशोर की नाजुक हालत को देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। बताते है कि घायल रामौतार यादव के परिजन अस्पताल पहुंचे और जिला अस्पताल ले जाने से इंकार करते हुए उन्हें निजी डाक्टर के यहां इलाज को ले गए है। हादसे के बाद टैम्पो चालक फरार बताया जा रहा है जिसे पुलिस तलाश कर रही है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!