जनपद बदायूं

गांव बरखिन से सफाई कर्मी गायब, लगे गंदगी के अम्बार, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Up Namaste

कुंवरगांव,(बदायूं)। सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव बरखिन में कई दिनों से सफाई कर्मचारी के न आने से गांव की गलियों में भीषण गंदगी फैली हुई है जिससे ग्रामीणों के आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सफाई कर्मी की मनमानी के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर गांव में साफ सफाई कराने और सफाई कर्मी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है।

गांव बरखिन में पिछले काफी समय से सफाई कर्मी के गायब रहने से गांव के गलियारों मंे गंदगी जमा होने लगी है वहीं नालियों में गंदगी जमा होने के कारण गंदा पानी गलियों के ऊपर से गुजर रहा है जिससे ग्रामीणों को गंदे पानी के बीच से आवागमन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में साफ सफाई न होने के कारण व्याप्त गंदगी से मच्छर आदि पैदा हो रहे है जिससे संक्रामक रोगों के फैलने की संभावना बन गई है। ग्रामीणों का कहना है कि ब्लाक स्तर पर वह कई बार शिकायतें कर चुके है लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा। गांव के विपिन उपाध्याय, सुनील उपाध्याय, राजीव उपाध्याय सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने सफाई कर्मचारी के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध किया है और कहा कि समस्या का समाधान न होने पर डीएम के समक्ष मनमानी की शिकायत की जाएंगी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!