उझानी, (बदायूं)। गांव से उझानी परचून सामान खरीदने आए एक ग्रामीण दुकानदार के कपड़ों पर कीचड़ डाल कर टप्पेबाज उसके ई रिक्शा पर रखा नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए। इस वारदात पर ग्रामीण दुकानदार ने टप्पेबाजों को तलाशा मगर उसका कोई पता नही चला। परचून दुकानदार ने पुलिस को सूचना नही दी है।
कादरचौक ब्लाक के गांव घटियारी निवासी जीवाराम अपने घर पर परचून की दुकान का कारोबार करते हैं और वह हर दूसरे दिन उझानी बाजार से परचून का सामान खरीद कर ले जाते है। बताते है कि शनिवार को जीवाराम अपने ई रिक्शें से परचून का सामान खरीदने उझानी पहुंचे थे। बताते है कि जीवाराम ने घर से लाए गए रुपयों को कुछ थोक परचून दुकानदारों को दे दिए जबकि कुछ रुपया अपने पास मौजूद बैग में रख लिए। बताते है कि पुरानी मंडी परिसर में टप्पेबाजों ने जीवाराम के कपड़ों पर कीचड़ डाल दी और फिर उससे कहा कि तुम्हारें कपड़े पर कीचड़ लगी है जिस पर वह अपने कपड़े उतार कर पास के नल पर धोने लगा इस बीच मौका देख कर टप्पेबाज उसके ई रिक्शे पर रखे नकदी से भरे बैग को लेकर फरार हो गए। बताते हैं कि जीवाराम ने अपने धोकर ई रिक्शा पर डाले तभी उसकी नजर अपने बैग पर गई जिसे गायब देख कर उसने आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की मगर कोई कुछ जबाब न दे सका जिससे उसे अहसास हुआ कि उसका बैग टप्पेबाज चुरा कर ले गए हैं। जीवाराम का कहना है कि बैग में काफी रुपया थे जिसे वह अधिकांश रुपया दुकानदारों मंे दे आया जिससे उसका ज्यादा नकदी का नुकसान नही हो सका। उसने पुलिस को सूचना देने से इंकार करते हुए कहा कि पुलिस की लाहपरवाही से ही उक्त घटना घटी है और पुलिस टप्पेबाजों को नही पकड़ सकेगी।