बिसौली,(बदायूं)। एसडीएम ज्योति शर्मा व सीओ शक्ति सिंह ने हाईवे पर अतिक्रमण का जायजा लिया। हाईवे के दोनों किनारों पर लगने वाले खोखे, फल व खाद्य पदार्थों के ठेले खोमचे वालों को चयनित स्थान पर ही लगाने के निर्देश दिए गए।
यहां बता दें कि मंगलवार को ईओ नवनीत कुमार के नेतृत्व में पालिका प्रशासन ने एमएफ हाईवे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत रोड किनारे लगे अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण हटाए थे। साथ ही अतिक्रमणकारियों को दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी गई थी। गुरूवार को एसडीएम ज्योति शर्मा व सीओ शक्ति सिंह ने हाईवे पर घूमकर जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम ने अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत देते हुए नाले से आगे अतिक्रमण न करने को कहा। साथ ही ठेले खोमचे व खोखा स्वामियों को सीएचसी के बराबर पुराने शराब गोदाम पर प्रतिष्ठान लगाने के निर्देश दिए गए। अतिक्रमण पर प्रशासन के सख्त रूख को देखकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इधर डग्गामार वाहन भी अब हाईवे पर खड़े नजर नहीं आएंगे। अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार ने डग्गामार वाहन स्वामियों को आदेश जारी करते हुए विभिन्न मार्गों पर अलग अलग स्थान निर्धारित किए हैं। चंदौसी रोड पर चलने वाले डग्गामार व टैक्सी साहू रामलखन कोल्ड स्टोर के पास खाली जगह पर खड़े किए जाएंगे। वहीं आसफपुर मार्ग पर चलने वाले वाहन एमएल इंटर कालेज के सामने, पिंदारा रोड पर प्राईमरी पाठशाला की भूमि पर, बुधबाजार में अम्बेडकर स्कूल के पास तथा बदायूं, आंवला, बिल्सी व इस्लामनगर जाने वाले वाहन प्राचीन रामलीला मैदान के सामने खड़े किए जाएगंे।