बिसौली। एसडीएम ज्योति शर्मा व सीओ शक्ति सिंह ने नगर व क्षेत्र की शराब की दुकानों का निरीक्षण ककिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दुकानों के स्टाक रजिस्टर देखे व स्टाक चैक किया। इस दौरान एसडीएम ने दुकानदारों को अनियमितता बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। निरीक्षण की खबर से क्षेत्र के दुकान संचालकों में खौफ नजर आया।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > एसडीएम-सीओ ने शराब की दुकानों का किया निरीक्षण, हड़कम्प