उझानी

उझानी में दिव्यांग की लाश मिलने से फैली सनसनी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Up Namaste

उझानी( बदायूं)। रविवार की बितरोई रेलवे फाटक के समीप एक दिव्यांग का शव मिलने से ग्रामीणों और राहगीरो में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराने के बाद शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है, इस बीच पहुंचे मृतक के परिजनों ने पुलिस के समक्ष हत्या का आरोप लगाया है।

उझानी थाना क्षेत्र के गांव अल्लापुर मढ़ैय्या निवासी दिव्यांग महेन्द्र पाल पुत्र रामौतार का शव आज सुबह बितरोई रेलवे फाटक के पास खाई में मिलने से वहां से गुजर रहे ग्रामीणों में सनसनी फैल गई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव की शिनाख्त कराकर परिजनों को सूचना दी जिससे परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए।

बताते है कि परिजनों ने पुलिस के समक्ष महेन्द्र की हत्या का आरोप लगाया। बताते है दिव्यांग रात से लापता था और उसकी मौत कैसे हुई इसका फिलहाल पता न चल सका है अलबत्ता उसकी हत्या की संभावना प्रबल है, हो सकता है किसी रंजिश में किसी ने उसकी हत्या कर लाश को बितरोई रेलवे लाइन के समीप फेंक दिया हो। दिव्यांग की मौत से परिजनों में चीत्कार मची हुई

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!