उझानी( बदायूं)। अयोध्या प्रसाद मैमोरियल पीजी कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय के एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने चयनित ग्राम में पहुंच कर सफाई अभियान चलाया।
एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डा. महेशपाल, डा शिल्पी पाण्डेय के नेतृत्व में स्वयंसेवक चयनित गांव बरामालदेव पहुंचे और गांव के प्रमुख स्थानों के अलावा गलियारों में साफ सफाई की और गांव में रैली निकाल कर ग्रामीणों को स्वच्छता का महत्व समझाया।
इस दौरान बौद्धिक सत्र में कालेज के प्राचार्य डा. प्रशांत वशिष्ठ ने कहा किस्वच्छ रहने से अनेक प्रकार की बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के चीफ़ प्रॉक्टर डॉ त्रिवेंद्र सिंह, प्रोफेसर दौलत राम, डॉक्टर जितेंद्र सिंह राणा, डॉ.शुचि गुप्ता , डॉ.सुष्मिता आदि उपस्थित रहे।