बदायूं। राजा राम महिला इंटर कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन ग्राम चंद्रोखर गौटिया में स्वयंसेविकाओं ने गांव की गलियों में साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान भी चलाया।
गंदगी से होने वाले विभिन्न रोगों के प्रति जागरूक किया। स्वयं सेविकाओं ने कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। अपने आस-पड़ोस, घर-आंगन, विद्यालय सभी जगह की साफ सुथरी रखें। स्वयं सेविकाओं ने स्वच्छता के संबंधित दीवार पर स्लोगन लिखे।
संध्याकालीन गोष्ठी में दीपा शर्मा ने स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न जानकारियां दीं। प्रधानाचार्या डा.अनीता कुमारी ने कहा कि संतुलित आहार हमें भोजन में लेना चाहिए। जिससे अच्छा बना रहता है। रोगों से मुक्ति मिलती है। कार्यक्रम अधिकारी कुमारी रिंकी ने स्वयंसेविकाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।