बदायूं। शहर की नई सराय इलाके में सोमवार की देर शाम तेज रफ्तार के ट्रक के चेचिस ने हाइवे पर होटल से खाना खाने के लिए सब्जी लेकर लौट युवक को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिखा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक को जीवित समझ इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों से मृत घोषित कर दिया। युवक को तलाश करते जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने मृतक की शाखा की इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया।
बदायूं के मौहल्ला नई सराय इलाके में एमएफ हाइवे पर हुए हादसे के बाद हाइवे पर जाम के हालत बन गए जिससे यातायात बाधित हो गया तब पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत कर आवागमन सुचारू कराया। बताते है कि जब युवक घर नही पहुंचा तब परिजनो को सड़क हादसे की जानकारी हुई और वह अस्पताल पहुंचे और युवक शव देख कर विलाप कर उठे।
बताते हैं कि परिजनों ने मृत युवक की शिनाख्त 39 वर्षीय जाकिर पुत्र नत्थू के रूप में करते हुए बताया कि जाकिर खाना खाने के लिए होटल से सब्जी लेने गया था जहां से वापस लौटते वक्त में हादसे का शिकार हो गया है। उसकी मौत पर परिवार में को राम बचा हुआ है। हादसे को अंजाम देने वाला ट्रक चेचिस चालक चेचिस छोड़कर भाग निकला पुलिस ने चेचिस को अपने कब्जे में लेने के बाद चालक की तलाश शुरू कर दी है।