उझानी,(बदायूं)। भदवार गल्र्स इंटर कालेज में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच अपनी सीनियर छात्राओं को भावभीनी विदाई तो दी साथ ही बोर्ड की परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस कार्यक्रम में शिखा यादव को मिस फेयरवेल, मिस आल टाइम के लिए शकीना जबकि वर्णिता चैहान को मिस चटर-पटर के खिताब से नवाजा गया।
कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य सुजाता माथुर ने मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप जला कर कराया। इस अवसर पर छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनभावक माहौल बना दिया। इस दौरान 11 वीं की छात्राओं ने इंटरमीडिएट की छात्राओं को भावभीनी विदाई दी और उनके अनुभव काफी कुछ सीखने को मिला। जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं को बोेर्ड की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान आहूत प्रतियोगिता के परिणामों में मिस फेयरवेल का खिताब शिखा यादव के हिस्से में आया जबकि मिस बटर फ्लाई हेतु शगुन शर्मा, मिस सिंपल संजना सागर, मिस साइलेंट शिवली, मिस आल टाइम प्रसेंट गर्ल शकीला और मिस चटर-पटर के लिए वर्णिता चैहान को खिताब से नवाजा गया। इस अवसर पर मौजूद शिक्षकाओं ने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।