जनपद बदायूं

खेल-कूद से जीवन में आता है अनुशासन: डीएम

Up Namaste

बदायूं। बदायूं में संचालित स्पोर्ट्स स्टेडियम में कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालयों द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जनपद के समस्त कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। गत वर्ष की चैंपियन ज्योति ने ट्रैक पर मसाल लेकर दौड़ी। 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। दौड़ में प्रथम कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय म्याऊँ की प्रियांशी, द्वितीय बिसौली की निशा एवं वजीरगंज की आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि तीनों मुख्य अतिथि ने मेडल पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बच्चियों को पढ़ाई लिखाई खेलकूद आदि प्रतियोगिताओं में आगे बढ़ने का मौका बहुत कम मिलता है। उन्होंने जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कराने वाले सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं का नियमित आयोजन कराते रहें। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ना है, किसी मुकाम को हासिल करना है तो पढ़ाई लिखाई एवं खेलकूद का बड़ा महत्वपूर्ण है। स्पोर्ट्स से फिजिकल स्ट्रेन्थ एवं जीवन में अनुशासन आता है। प्रतिदिन समय से फिजिकल, उठना एवं खान-पान आदि का विशेष ध्यान रखना चाहिए। समस्त कार्य नियमित करने से जीवन में उत्साह एवं अनुशासन बढ़ता है। जीवन में उत्साह एवं अनुशासन आते ही व्यक्ति अपने आप ही आगे बढ़ना शुरू हो जाता है। डीएम ने जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि खेलकूद हार एवं जीत का एक हिस्सा है। प्रत्येक छात्र को शत प्रतिशत योगदान करना चाहिए। शत प्रतिशत योगदान के बाद कोई भी स्थान आता है तो कोई फर्क नहीं पड़ता है। खेल के प्रति सभी बच्चों में उत्साह और एनर्जी भरपूर होनी चाहि। उन्होने कहा कि उत्साह और एनर्जी भरपूर होनी चाहिए फिर स्पोर्ट्स या अन्य किसी भी क्षेत्र में जाने से सफलता अवश्य मिलेगी। स्पोर्ट्स व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ाता है तथा संतुलन भी बनाता है। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन मे अनुशासन आने पर सभी गतिविधियां सही दिशा में चलने लगती है। डीएम ने शिक्षकों से कहा कि जिस तरह से बच्चों की समय≤ पर परीक्षाएं कराते है उसी तरह से नियमित अंतराल पर खेलकूद प्रतियोगिताएं जनपद के विद्यालय तथा अन्य जनपद के विद्यालयों के साथ कराएं। बच्चों को स्पोर्ट्स के प्रति खेलने, जीतने आगे बढ़ने के लिए उत्साह बनाएं रहे। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप सिंह एवं अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!