जनपद बदायूं

नदियों के किनारों को हरा भरा करने वाली शिप्रा ने मां दातिया के मंदिर में पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन

बदायूं। मां नर्मदा को अपना जीवन समर्पित करने वाली और देश भर की नदियों के किनारों को पेड़ों से हरा भरा करने का संकल्प लेने वाली वाटर वुमन शिप्रा पाठक ने आज मध्य प्रदेश स्थित पीताम्बरा पीठ मां दातिया के दर्शन कर एक करोड़ वृक्ष लगाने की शक्ति देने की प्रार्थना की और मां दातिया को एक पौध अर्पित करने के बाद उसे मंदिर परिसर में रोपण कर अपना जन्मदिन मनाया।

बदायूं निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेश पाठक की पुत्री शिप्रा पाठक ने पूरे देश की नदियों के किनारों को हरा भरा करने के लिए एक करोड़ वृक्ष लगाने का संकल्प जताया है। शिप्रा पाठक अब तक मां गंगा, नर्मदा, शिप्रा, सरयू, यमुना समेत अन्य नदियों पर अब तक सात लाख पौधों का रोपण कर चुकीं है जो अब वृक्ष का रूप लेने की स्थिति में पहुंच गए है। शिप्रा ने आज मध्य प्रदेश के पीताम्बरा पीठ के मां दातिया मंदिर में मां की पूजा अर्चना करने के बाद अपने संकल्प को पूरा करने के लिए शक्ति मांगी और मंदिर परिसर में पौधा रोपण कर अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर शैलेश पाठक समेत दातिया का प्रशासन मौजूद रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!