उझानी

उझानी कोतवाली में हाथापाई करने वाली महिला सिपाही और मुंशी हुए लाइन हाजिर, एसएसआई को भी हटाया

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। सोमवार को अपने तबादले से गुस्साई महिला आरक्षी और आरक्षी क्लर्क से हुए विवाद के बाद मंगलवार को एसएसपी ने दोनों को लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी ने कोतवाली में तैनात और विवादों में रहे एसएसआई का भी तबादला सहसवान कोतवाली कर दिया है।

मंगलवार को एसएसपी डा. ओपी सिंह ने उझानी कोतवाली में तैनात महिला आरक्षी प्रतिष्ठा शर्मा और पुलिस कार्यालय में तैनात आरक्षी क्लर्क गुलाब सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी ने दोनों को कोतवाली से रिलीव कर लाइन में भेजने के निर्देश भी कोतवाली पुलिस को दिए हैं। एसएसपी ने कोतवाली के एसएसआई अनूप सिंह को भी कोतवाली से हटा कर सहसवान कोतवाली भेज दिया है।
यहां बताते चले कि सोमवार को महिला आरक्षी प्रतिष्ठा शर्मा और अंशू का तबादला एसएसपी ने कर दिया था। तबादलें की सूचना पा कर प्रतिष्ठा शर्मा कोतवाली पहुंची और उन्हें रिलीव करने की तैयारी कर रहे आरक्षी क्लर्क गुलाब सिंह से उनकी कहासुनी हो गई और फिर गुस्साई सिपाही प्रतिष्ठा शर्मा ने उनके तबादले में मुंशी की भूमिका मानते हुए मुंशी को तमाचा जड़ दिया जिससे कोतवाली में अफरा तफरी मच गई। बताते हैं कि सिपाही प्रतिष्ठा शर्मा एसएसपी के समक्ष हाजिर हुईं और उन्हें पूरा वाक्या बताया जिस पर एसएसपी ने जांच का आश्वासन दिया और मंगलवार को दोनों को लाइन हाजिर कर दिया।
एसएसआई अनूप का भी विवादों से रहा है नाता
आज कोतवाली से हटाएं गए एसएसआई अनूप सिंह का भी विवादों से नाता रहा है। एसएसआई पर उझानी की एक महिला ने भी गंभीर आरोप लगाए थे। इसके अलावा उन पर अक्सर आरोप लगते रहते थे लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई न हो सकी। चर्चा हैं कि कोतवाली के अंदर पुलिस कर्मियों में हुए विवाद में एसएसआई अनूप की भूमिका संदिग्ध मानी गई है जिसके चलते उनको भी उझानी कोतवाली से हटा दिया गया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!