जनपद बदायूं

छेड़छाड़ और धमकी से पीड़ित परिवार के पलायन का हो रहा है वीडियो वायरल, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

बदायूं। बिनावर थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता महिला से घर में घुस कर छेड़छाड़ करने तथा मारपीट व धमकी देने के मामले में संबंधित धाराओं के साथ एससी एसटी के तहत नामदर्ज रिपोर्ट के बाद पकड़े गए एक आरोपी को पुलिस ने थाने से छोड़ दिया जिससे दहशत में आए परिवार ने गांव से पालयन कर दिया जिसका वायरल वीडियो चर्चा का विषय बन रहा है।

ज्ञात रहे कि बिनावर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शुक्रवार देर रात अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। उसकी पत्नी भी वहीं आंगन में लेटी हुई थी। रात में करीब एक बजे पत्नी शौच जाने के लिए उठी तो देखा कि पड़ोसी मशरूर और सलीम उसके घर घुस आए। आरोपितों ने महिला को पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगे। इसी बीच किसी तरह गृहस्वामी जाग गया और उसने आरोपितों पर टार्च की रोशनी मारी। इसके बाद दौड़कर एक आरोपित को पकड़ लिया, जिसे पीटकर बिनावर थाना पुलिस को सौंप दिया था। थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर छेड़छाड़, एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।
पीड़ित का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले आरोपित इतने दबंग है कि उनका जीना मुश्किल कर दिया है। पीड़ित का यह भी आरोप है कि उन्होंने जो एक आरोपित को पुलिस के हवाले किया था, उसे भी पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये लेकर छोड़ दिया है।
आरोपित को छोड़े जाने के बाद भयभीत परिवार ने मंगलवार को आटो में सामान भरकर गांव से पलायन कर लिया है। जिसका मंगलवार को ही सामान भरकर पलायन करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने जाने से हड़कंप मच गया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अजब सिंह ने बताया कि महिला के 164 के बयान के बाद आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। प्रभारी निरीक्षक ने आरोपित को छोड़े जाने के सवाल पर कहा कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!