उत्तर प्रदेश

नोएडा में चाचा-भतीजे समेत चार की दीवार से दब कर हुई मौत, आठ घायल, सभी बदायूं निवासी

Up Namaste

नोएडा। परिवार के पालन पोषण के लिए गांव में मजदूरी का साधन न मिला तो बदायूं जनपद के मजदूर बड़ी संख्या में मजदूरी करने नोएडा आ गए और सेक्टर 21 जलवायु बिहार में नाला निर्माण का कार्य करने लगे। मंगलवार को नाला निर्माण के दौरान एक दीवार काम कर रहे मजदूरों पर गिर गई जिसके चलते चाचा भतीजा समेत चार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आठ मजदूर को मलबे से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है।

थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव सोहन सिबारक निवासी चाचा पान सिंह (22) पुत्र झन्डू व धर्मवीर (15) बर्ष पुत्र जयनारायन दोनो सगे चाचा भतीजे एक सप्ताह पहले ही गांव से बदायूं के अन्य मजदूरों के साथ नोएडा के सैक्टर 21 जलबायु बिहार मे मेहनत मजदूरी करने पहुंच गए जहां सभी मजदूरों को एक नाले की साफ-सफाई करने और निर्माण का काम मिल गया। बताते हैं कि मंगलवार की सुबह सभी मजदूर नाला निर्माण को खुदाई कर रहे थे इसी दौरान नाले के पास की एक दीवार अचानक भरभरा कर सभी मजदूरो के ऊपर गिर गई जिसमे चाचा भतीजे समेत सभी मजदूर मलबे में दब। बताते हैं कि हादसे पर अफरा-तफरी मच गई और पुलिस एवं प्रशानिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

बताते हैं कि प्रशासन के रेस्क्यू आपरेशन के दौरान मलबे से मजदूरों का बाहर निकाला गया जिसमें चाचा पान सिंह पुत्र झंडू और भतीजा धर्मवीर पुत्र जयनारायन के अलावा मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव बिचौला निवासी अमित यादव पुत्र धनपाल, पुष्पेन्द्र यादव पुत्र भगवान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बिचौला निवासी पंकज, संजीव, पप्पू, नन्हें, विनोद, दीपक, जरीफनगर के गांव सोहन सिबारक निवासी ऋषिपाल, सहसवान क्षेत्र के गांव बमोरी निवासी जोगेन्द्र को मलबे से निकाल कर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना जब परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक व्याप्त हो गया। हादसे के बाद परिजन नोएडा पहुंच गए और पीएम के बाद शवो को लेकर वापस अपने घर लौटा आए।
क्या पता था चाचा भतीजे कभी लौटकर नही आयेगे
मृतक के परिवार की माली हालत ठीक नही है थोड़ी बहुत जमीन है जिसमे उनका गुजारा भी नही हो पाता है गाँव मे भी मजदूरी करके अपने अपने परिवार का पालन पोषण करते है जब गाँव मे मजदूरी नही मिल पाती है तो दिल्ली, नोयडा आदि जगहो पर जाकर मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते है। गांव के लोगो ने वताया कि दोनों मजदूरी का कोई काम हो वो सभी काम बडी मेहनत से करते थे। चाचा भतीजे की अभी शादी नही हुई है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!