उझानी

कोतवाली के अंदर भिड़े महिला कांस्टेबिल-हैड मुहर्रिर, हाथापाई की नौबत, थाने से लेकर बाहर तक मची अफरा-तफरी

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। अपने तबादले की सूचना पा कर रिलीव होने के लिए कोतवाली पहुंची महिला कांस्टेबिल और हैड मुहर्रिर में हूंकतांक हो गई जो हाथापाई तक जा पहुंची। कोतवाली के अंदर हुई इस घटना से पुलिस कर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और पुलिस कर्मियों ने दोनों को किसी तरह से अलग किया। इस घटना के बाद एसएसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। महिला कांस्टेबिल और हैड मुहर्रिर का कोतवाली के अंदर हुआ विवाद जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है।

सोमवार को कोतवाली में पिछले काफी समय से तैनात प्रतिष्ठा और अंशू नामक महिला कांस्टेबिलों का आज एसएसपी के आदेश पर जरीफनगर और बदायूं सदर कोतवाली में तबादला कर दिया गया। बताते है कि दोनों के तबादले का आदेश कोतवाली पुलिस को मिला तभी कार्यालय में तैनात हैड मुहर्रिर गुलाब ने दोनों को रिलीव करने के लिए कोतवाली बुलाया। बताते हैं कि तबादले की बात सुन कर दोनों महिला कांस्टेबिल दोपहर लगभग एक बजे कोतवाली पहुंच गई। बताते है कि तबादले पर रिलीव के दौरान अचानक ऐसा क्या हुआ कि प्रतिष्ठा नामक महिला पुलिस कर्मी और हैड मुहर्रिर से हूंकतांक होने लगी, फिर दोनों हाथापाई की नौबत आ गई।

कोतवाली के अंदर दो महिला व पुरूष पुलिस कर्मियों के बीच हाथापाई की नौबत को देख कर पुलिस कर्मियों में अफरा तफरी मच गई और फिर कोतवाली में मौजूद महिला व पुरूष पुलिस कर्मियों ने दोनों को किसी तरह से अलग किया। बताते है कि इस दौरान बैंक ड्यूटी में लगी अंशू नामक महिला कांस्टेबिल भी पहुंच गई जिस पर प्रतिष्ठा की उससे भी हूंकतांक हो गई।

घटना के बाद अचानक प्रतिष्ठा नामक महिला पुलिस कर्मी कोतवाली से चली गई तब पुलिस कर्मियों ने उसे नगर में खोजना शुरू कर दिया मगर वह न मिल सकी। कोतवाली के अंदर हुई घटनाक्रम के बारे में पुलिस चुप्पी साधे हुए है वही चर्चाओं में कहा जा रहा है कि प्रतिष्ठा को शक था कि हैड मुहर्रिर और अंशू नामक पुलिस कर्मी ने उसका तबादला कराने में अहम भूमिका निभाई है जिसको लेकर वह दोनों से नाराज बताई जा रही है लेकिन सच्चाई क्या है यह तो वह स्वयं या कोतवाली पुलिस ही बता सकती है। चर्चा है कि प्रतिष्ठा एसएसपी के सक्षम पहुंची और उन्हें आपबीती बताई साथ ही विवाद के बारे में भी बताया जिस पर एसएसपी ने जांच के आदेश कर दिए है लेकिन इसकी पुष्टि अभी कोई करने को तैयार नही है। कोतवाली के अंदर का विवाद और हाथापाई जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है।

विवाद के दौरान फरियादियों को पुलिस कर्मियों ने बाहर दौड़ाया?
उझानी। सोमवार की दोपहर कोतवाली के अंदर जैसे ही दो महिला और पुरूष कांस्टेबिलों में विवाद और हाथापाई शुरू हुई तभी कोतवाली के अंदर मौजूद फरियादियों को पुलिस कर्मियों ने बाहर तक दौड़ा दिया? और बाहर से अंदर कोई व्यक्ति या फरियादी कोतवाली के अंदर प्रवेश न कर सके इसके लिए गेट पर होमगार्ड को तैनात कर सख्ती बरतने को कहा गया। बताते हैं कि कोतवाली के अंदर से जब फरियादी भागते हुए सड़क पर आए तभी उक्त मामला चर्चा का विषय बन गया और बड़ी संख्या में लोग कोतवाली गेट पर एकत्र होकर तमाशा सा देखने लगे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!