उझानी

घर में घुसे चोरों ने नकदी और महिलाओं की चांदी की पाजेबें की चोरी, जाग होने पर हुए फरार

उझानी,(बदायूं)। नगर की कृष्णा कालोनी में बीती आधी रात के बाद घर में घुसे चोरों ने हजारों की नकदी और घर में सो रही महिलाओं के पैरों से चांदी की पाजेबें चोरी कर ली। इस दौरान जाग होने पर चोर भाग निकले। चोरी की सूचना पर रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर वापस लौट गई।

मूल रूप से उसैत थाना क्षेत्र के गांव रामनगर के रहने वाले जितेन्द्र यादव नगर की कृष्णा कालोनी में किराए के मकान में रहते हैं। कम्पाउण्डर का काम करने वाले जितेन्द्र के घर उनके बेटे के नामकरण संस्कार का कार्यक्रम रविवार को था। बताते हैं कि परिवार की महिलाएं लगभग एक बजे तक मांगलिक कार्यक्रम करतीं रही और इसके बाद सो गई। पीड़ित जितेन्द्र यादव का कहना है कि रात लगभग दो बजे पड़ोस के निर्माणाधीन मकान के जरिए उसकी छत पर पहुंच गए और उसके घर का जीना खुला देख नीचे उतर आए। चोरों ने घर में रखी लगभग 30 हजार रुपया की नकदी चोरी करने के साथ-साथ सो रही महिलाओं के पैरों से चांदी की पाजेबें चोरी करने का उतारना शुरू कर दिया।
पीड़ित का कहना है कि चोर दो महिलाओं की पाजेब चोरी कर पाए कि अचानक जाग हो गई जिस पर महिलाओं शोर मचा दिया तब चोर जीना से चढ़ कर निर्माणाधीन मकान से होते हुए भाग निकले। पीड़ित ने रात में ही पुलिस को सूचना दी तब पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित जितेन्द्र से जानकारी ली। पुलिस ने चोरी की वारदात की रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी है। नगर में हो रही चोरी की वारदातों से नागरिकों में चोरों की दहशत बनी हुई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!