बदायूं। आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जिले में विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसमें योग प्रशिक्षक अधिकारियों कर्मचारियों शिक्षकों छात्र-छात्राओं व आम जनमानस को प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास करा रहे हैं, शासन की मंशानुसार 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष् में 14 जून से 20 जून तक अमृत योग सप्ताह के अन्तर्गत योग कराएं जा रहे है। डायट ऑडिटोरियम बदायूं में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 राघवेंद्र मोहन के निर्देशन में योग वेलनेस सेंटर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर पार्क में योग प्रशिक्षक कुमारी गुंजन एवं योग सहायक करुणा सक्सेना द्वारा योग कराया जा रहा है।
योग प्रोटोकाल के अनुसार शिथिलीकरण व्यायाम, ग्रीवा चालन, स्कन्ध चालन, कटि चालन, आसनों के क्रम में ताड़ासन, व्रक्षासन, त्रिकोणासन, मण्डूकासन, प्राणायाम कपालभाति, अनुलोम विलोम, शीतली व मुद्राओं का अभ्यास उपस्थित सभी साधकों को कराया गया तथा उसके होने वाले फायदों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई कि इस बार के योग दिवस की थीम मानवता के लिए योग रखा गया है। प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 21 जून को विश्व योग दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसके क्रम में कछला स्थित गंगाघाट पर 06 लाख लोगों को योग कराया जाएगा। इसके लिए जनपद के विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास शिविर चलाए जा रहे हैं। इस बार आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा योग दिवस का थीम मानवता के लिए योग निश्चित किया गया है