उत्तर प्रदेश

गश खाकर रेलवे ट्रैक पर गिरे सिपाही की मालगाड़ी की चपेट में आकर मौैत, साथी कर्मियों व परिजनों में मचा कोहराम

Up Namaste

आगरा। राजामंड़ी रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी का एक सिपाही शनिवार को अचानक गश खाकर रेलवे ट्रैक पर जा गिरा, इस दौरान वहां से गुजर रही मालगाड़ी के नीचे आ जाने के परिणाम स्वरूप उसकी मौत हो गई। सिपाही की मौत पर साथी कर्मियों और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। रविवार को अंतिम विदाई के बाद परिजन शव को अपने साथ घर ले गए हैं। सिपाही मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला है।

सिपाही रिंगल सिंह (34) आठ माह से जीआरपी राजामंडी पुलिस चैकी पर तैनात थे। शनिवार की सुबह उनकी राजामंडी स्टेशन के ड्यूटी प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगी हुई थी। सुबह लगभग साढे़ नौ बजे यात्री गाड़ी गुजरने के बाद मालगाड़ी पास हो रही थी इसी दौरान रिंगल सिंह को अचानक उन्हें चक्कर आ गए और वह दो बार लड़खड़ाने के बाद रेलवे ट्रैक पर जा गिरे जिससे वहां से गुजर रही मालगाड़ी के नीचे आ गए और उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस कर्मी उन्हें जीवित मान मेडीकल कालेज ले गए जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोेषित कर दिया। रिंगल सिंह की मौत पर साथी सिपाहियों और अन्य अधिकारियों में शोक छा गया। पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दी जिस पर परिजन रोते बिलखते आगरा पहुंच गए। रविवार को एसपी जीआरपी ने रिंगल सिंह को अंतिम सलामी दी इसके बाद परिजन उनका शव बिजनौर ले गए। मृतक सिपाही के एक माह की बेटी और एक बेटा है।
51 सेकंड का हुआ वीडियो वायरल
स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में सिपाही के गश खाकर गिरने की घटना कैद हो गई। इसमें एक यात्री हादसे से बेखबर मोबाइल में व्यस्त नजर आ रहा है। हादसे के चंद सेकंड के बाद टीटी दौड़ता हुआ ट्रैक की ओर दौड़ता नजर आता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!