बदायूं। किसानों को उनकी उपज को सरकारी दर पर खरीदने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। एक अप्रैल से गेंहू की खरीद शुरू होनी है जिसके लिए पूरे जनपद में क्रय केन्द्रों के प्रभारियों को तत्काल केन्द्र खोलने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की दूसरी पारी शुरू होने के साथ ही किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य दिलाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। इधर बिचैलिया का दखल रोकने के लिए जिलाधिकारी दीपा रंजन ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निरंतर छापेमारी करते रहने के निर्देश दिए हैं। यह भी कहा है कि गड़बड़ी करने वाले केंद्र प्रभारियों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।