उझानीजनपद बदायूं

एसएसपी ने किया महिला हेल्प डेस्क के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने किया। इस दौरान श्री प्रियदर्शी ने कहा कि इस भवन के निर्माण से पीड़ित महिलाएं अपनी आपबीती पुलिस को बता सकेंगी। इस अवसर पर कोतवाली के हैड मुहर्रिर के दरोगा पद पर प्रोन्नती होने पर उनकी वर्दी पर दो स्टार लगाएं गए।

कोतवाली पहुंचने वाली पीड़ित महिलाओं को हर संभव मदद और न्याय दिलाने के लिए कोतवाली परिसर में महिला हेल्प डेस्क भवन का निर्माण कराया गया है। नवनिर्मित इस भवन का बुधवार को एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने फीता काट कर उद्घाटन किया। श्री प्रियदर्शी ने इस अवसर पर कहा कि अब महिलाएं अपने ऊपर हुए अपराधों को महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से पुलिस तक पहुंचा सकेगी और पुलिस पीड़ित महिला की हर संभवन कानूनी और सामाजिक मदद कर उन्हें न्याय दिलाने का कार्य करेंगी। इस अवसर पर श्री प्रियदर्शी की मौजूदगी में हैड मुहर्रिर अनुज कुमार के दरोगा बनने पर उनकी वर्दी पर दो स्टार लगाएं गए।

इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए जनसेवा का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल के अलावा राजकुमार बंसल, प्रदीप गोयल सर्राफ, पूर्व पालिका सदस्य सचिन अग्रवाल बंटी, रानी सिंह पुण्डीर, किरन देवी, पूनम शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, सीमा देवी समेत तमाम नागरिक और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!