उत्तर प्रदेश

एशियन डबलपमेंट बैंक के ऋण से प्रदेश सरकार ने किया धनराशि का आबंटन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में वित्तीय वर्ष 2021 .22 में एशियन विकास बैंक के ऋण से प्रस्तावित प्रमुख जिला मार्ग विकास परियोजना के अंतर्गत कंसल्टेंसी कार्य हेतु 3 करोड़ 10 लाख रुपए की धनराशि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अवमुक्त की गई है। इस संबंध मे आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी किया गया है।
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शासनादेश में जारी दिशानिर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराया जाए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!